*उत्तर प्रदेश: औरेया में भीषण सड़क हादसा, 23 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत*
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के औरैया भीषण सड़क हादासा हुआ है। यहां प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 23 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मौके पर जिला प्रशासन आलाधिकारी मौजूद हैं।जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर डीसीएम आ रही थी। ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। मौके पर डीएम और एसपी समेत कई थानों का फ़ोर्स मौजूद है। डीएम के मुताबिक सभी 20 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के सीएमओ ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है।डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे की है