नवाबगंज फर्रुखाबाद
घरों में दौड़ा हाईटेंशन लाइन का करंट करंट से चिपक
कर एक की मौत दो घायल
थाना नवाबगंज के ग्राम उस्मानपुर मैं आज लगभग 4:30 बजे हाईटेंशन लाइन के करंट से 20 घरों में बिजली के करंट मौत बनकर दौड़ा जिससे चिपक कर 31 वर्षीय बेदराम पाल की मौत हो गई तथा रिंकी पाल पत्नी राहुल पाल 25 वर्ष तथा सनोज कुमार 25 वर्ष भी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के मुताबिक अभी पिछले 3 महीने पहले ही उस्मानपुर गांव में विद्युतीकरण कराया गया जिसके तहत करीबन 2 दर्जन लोगों ने बिजली कनेक्शन लिए थे बिजली कनेक्शन में आज 4:30 बजे ट्रांसफार्मर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसके चलते सभी घरों के मीटर आग लग गई आग को देखकर वेदराम घर में इनवर्टर बंद करने के लिए भागा अचानक आए हाईटेंशन लाइन के करंट से वेद रामपाल इनवर्टर में ही चिपक गए जैसे तैसे घर वालों ने उन्हें लाठी डंडे से हटाया तथा उन्हें लोहिया ले जाने लगे रास्ते में ही वेद राम ने दम तोड़ दिया परिजन वेद राम को घर ले आए वेद राम की पत्नी विनीता मां हंस मुखी देवी पिता सुखवासी लाल का रो रो रो रो कर बुरा हाल हो गया वेदराम के चार बच्चे हैं जिनमें अश्वनी 12 साल सिम्मी 8 साल साक्षी 6 वर्ष तथा कृष्णा 3 वर्ष मौजूद है बच्चों तथा मां बाप का करुण क्रंदन देख हर किसी की आंख नम हो गई वहीं रिंकी पाल पत्नी राहुल तथा सनोज कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई गई है उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है समाचार भेजे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है